निंदा
- भाजपा महानगर अध्यक्ष ने उदयपुर की घटना की निंदा की
- गहलोत सरकार को बर्खास्त करने की मांग की

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। राजस्थान के उदयपुर शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके में युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी।
उदयपुर की इस घटना को भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कठोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इस्तीफे दे देना चाहिए। उन्होंने कहा ये जघन्य अपराध है, उदयपुर सरकार आरोपियों की गिरफ्तारी करके सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
संजीव शर्मा ने कहा धर्म के नाम इस तरह नृशंस हत्या की जितनी निंदा को जाए कम है। यह घटना दिखाती है कि जिहादी मानसिकता के लोग बस मौके तलाश रहे हैं। वो मासूमों को अपना निशाना बनाते हैं और दहशत फैलाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। जो अभी भी तुष्टिकरण की राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है।