
मांग
- वरिष्ठ भाजपा नेत्री ने उदयपुर घटना के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की
- भारत में ऐसी घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं
गाजियाबाद। उदयपुर की घटना पर पूरे देश में उबाल है। सभी घटना की निंदा और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेत्री और समाजसेविका रीता सिंह ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस तरह को घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
जिहादी मानसिकता के लोगों ने एक मासूम को बेरहमी से सिर्फ एक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए वीभत्स तरीके से कत्ल कर दिया। इस घटना के लिए जिहादी मानसिकता के अलावा राजस्थान सरकार की नीतियां भी जिम्मेदार हैं।
इस घटना में आरोपियों पर जल्द से जल्द आरोप तय कर उन्हे सख्त से सख्त सजा देनी चाहिए।