





एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। आखिरकार बीते लंबे समय से गर्मी की मार झेल रही जनता को गर्मी से राहत मिली। वीरवार को सुबह बारिश के साथ लोगों के दिन की शुरूआत हुई। लेकिन गर्मी से राहत के साथ एक दूसरी आफत ने शहरवासियों को घेर लिया।
जिसके शहरवासी आदी हो चुके हैं। नगर निगम के तमाम दावों के बावजूद बारिश की वजह से जगह जगह पर जल भराव की समस्या देखने को मिली। इस दौरान शहर के तमाम इलाकों में पानी सड़कों पर भर गया। नवयुग मार्केट, नगर निगम आफिस के सामने, राइट गंज, रमतेराम रोड, विजय नगर, कैला भट्टा, इस्लामनगर, अर्थला, सुंदरपुरी, कैलाश नगर, बागू, भीम नगर, शांति नगर जैसे इलाकों में लोगों के घरों में पानी भर गया। मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम के दावों की हवा निकाल दी। बारिशों से पहले हर बार नगर निगम दावा करता है कि सीवर, प्रमुख नालों और नालियों की सफाई करवा दी जाएगी। ताकि शहर वासियों को जलभराव से परेशान ना होना पड़े। हालांकि ये दावे कागजों तक ही सीमित हैं। बारिश पड़ते ही निगम के दावे भी जल भराव में डूब जाते हैं।