Fri. Apr 26th, 2024

प्रेमचंद गुप्ता ने कंबल ओढाकर जरूरतमंदों को ठंड से बचाया

कंबल मिलने पर लोग बोले धन्यवाद बाबूजी तो प्रेमचंद गुप्ता ने कहा, वे तो सिर्फ अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं
गाजियाबादः
शहर के जाने-माने व्यापारी नेता व समाजसेवी प्रेमचंद गुप्ता समाज सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहते हैं। अब उन्होंने समाज सेवा की एक और मिसाल कायम की। कंपकंपाती ठंड में भी खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर गरीब व जरूरतमंद लोगों को उन्होंने कंबलों का वितरण किया। कंबल पाने वाले लोगों ने उनसे धन्यवाद बाबूजी बोला तो प्रेमचंद गुप्ता बोले कि धन्यवाद किस बात का वे तो बस अपना फर्ज पूरा कर रहे हैं। गरीब व जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाने के लिए प्रेमचंद गुप्ता खुद शहर के रेलवे स्टेशन, बस अडडे व झुग्गी बस्तियों में गए और जहां भी उन्हें ठंड से कंपकंपाते लोग दिखे तुरंत कंबल ओढाकर उन्हें ठंड से बचाने का काम किया। कंबल मिलते ही गरमाहट आने से गरीब लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई और प्रेमचंद गुप्ता को धन्यवाद बाबूजी आप हमेशा हमारा ध्यान रखते हो, भगवान आपका भी ध्यान रखेगा और आपके कारोबार में खूब बरकत करेगा बोला तो प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि धन्यवाद किस बात का वे तो महज अपना फर्ज ही पूरा कर रहे हैं। प्रेमचंद गुप्ता ने बताया कि उन्हें जरूरतमंदों की सेवा करने में जो आनंद मिलता है, वह किसी अन्य चीज में नहीं मिलता है। उनके माता-पिता ने उनके अंदर बचपन से ही जरूरतमंदों की सेवा करने के संस्कार पैदा कर दिए थे और कहा था कि सेवा से जो खुशी व आनंद मिलेगा वह दुनिया की बडी से बडी दौलत से भी नहीं मिलेगा। उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए ही वे समाज सेवा कर रहे हैं और भगवान से यही प्रार्थना करते हैं कि मुझे इतनी शक्ति प्रदान करें कि जीवन भर ऐसे ही सेवा कार्य करता रहूं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.