Fri. Apr 26th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
वैशाली। सेक्टर 3 स्थित नवीन अस्पताल में राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल ने नवनिर्मित डायलिसिस यूनिट और फिजियोथेरेपी डिपार्टमेंट और सीटी स्कैन सेवा का उद्घाटन किया। इस मौके पर भाजपा महानगर महामंत्री गोपाल अग्रवाल, अशोक चौधरी के अलावा बडी संख्या में शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल अग्रवाल ने कहा कि नवीन अस्पताल द्वारा उचित मूल्य पर सेवा आज के समय में अनुकरणीय है। खासकर डायलिसिस के विषय में सांसद ने कहा कि यह समाज के लिए बड़ी सेवा है। किडनी मरीजों को इलाज के लिए एक बेहतर केंद्र के रूप में इस सेवा शुरू होने के साथ ही मरीजों को बड़ी राहत मिलने वाली है। नवीन अस्पताल समूह के मेडिकल डायरेक्टर डॉण् अनिल तोमर ने कहा कि हम सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसी दिशा में अच्छा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। नवीन अस्पताल ग्रुप के निदेशक धनंजय तेवतिया ने सभी मेहमानों का बुके देकर स्वागत किया और कहा कि लोगों के सहयोग से सेवा का यह कार्य ऐसे ही जारी रहेगा।
अशोक चौधरीए प्रियंक प्रियदर्शनीए वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डा संजीव जसूजाए वरिष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट डा नीरू पी अग्रवाल, डॉ हर्षा राज्यपालए डॉ गौरिका सिंघल, डॉ ख्याति शर्मा, डॉ अंकित त्यागी, पुष्पेंद्र यादव, बृजपाल यादव, डॉ सुमित त्यागी, डॉ त्रुष्ठिता चक्रवर्ती आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.