Fri. Apr 26th, 2024

गाजियाबाद। एकता ज्योति संवाददाता

आस्था के लिए उमड़ी भीड़ में हालांकि माता पिता अपने बच्चों को लेकर बहुत सतर्क थे लेकिन बच्चे माता पिता का हाथ छुड़ा कर उन्मुक्त भाव से दौड़ लगाने को तैयार थे। ऐसे तमाम बच्चों पर सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों की पूरी नजर रही। यही वजह रही कि खोए हुए बच्चों को पूरे प्रयास के साथ उनके माता पिता को सौंप दिया गया। एलीवेटेड रोड़ के नजदीक बने घाट पर सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन आर नीरज भटनागर एवं स्टाफ ऑफिसर मनोज अग्रवाल के निर्देशन में दर्जनों वार्डन की ड्यूटी लगाई गई थी , ताकि शांति व्यवस्था, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जा सके। सिविल डिफेंस के तमाम वार्डन्स मेले में चारों ओर घूम घूमकर असमाजिक तत्वों तथा महिलाओं और बच्चों पर अपनी दृष्टि रख रहे थे। हजारों – लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में कुछ बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ गए। ऐसे बच्चों को कैम्प कार्यालय में लाकर उनकी पूरी जानकारी लेकर सूचना प्रसारित कराई गई। जल्दी ही बच्चे अपने माता पिता से मिल गये। इस मौके पर नगर प्रभाग की पोस्ट तीन के पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव , डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, डिप्टी पोस्ट वार्डन राकेश गुसाईं,राजकुमार तोमर, रमाकांत सिंह यादव, जितेंद्र कुमार, हेमा शिवपुरी, पूनम शर्मा, पुष्पेन्द्र आर्य,मंजू गर्ग, रमा गुप्ता, अंकित त्यागी, आशु,पिन्टू, जमुना प्रसाद, सहित कई वार्डन्स मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.