- चोरी रोकने के लिए नगर निगम कोई कदम नहीं उठा रहा

गाजियाबादः वार्ड 39 में टयूबवैल के पैनल व केबल चोरी किए जा रहे हैं। वार्ड के पार्षद हिमांशु लव ने इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत भी करा दिया, इसके बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। इससे जहां एक और चोरों के हौंसले बुलंद हैं, वहीं पानी का संकट बढता जा रहा है। पार्षद हिमांशु लव ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से वार्ड 39 के एफ ब्लॉक में टयूबवैल के पैनल व केबल चोरी हो रहे हैं। ब्लॉक के कई टयूबवैल से पैनल व केबल चोरी किए जा चुके हैं। पुलिस की गश्त ना होने से भी चोरों के हौंसले बुलंद हैं और वे टयूबवैल से पैनल व केबल चोरी कर रहे हैं। वे नगर निगम के जेई आदि को इससे अवगत करा चुके हैं मगर निगम भी चोरी रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है। टयूबवैल से पैनल व केबल चोरी होने से वार्ड में पानी का संकट भी गहराता जा रहा है। एफ ब्लॉक के निवासियों को तो पानी तक नहीं मिल पा रहा है। उन्हें पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड रहा है और इसके लिए नगर निगम जिम्मेदार है, जो टयूबवैल से पैनल व केबल चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहा है।