Sat. Jun 3rd, 2023

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। इंजीनियर धीरेन्द्र यादव का जन्म दिन ज्ञानपीठ केन्द्र 1ए स्वरूप पार्क जीटी रोड साहिबाबाद के प्रांगण में घूमधाम से केक काटकर मनाया गया। जन्म दिन की बधाई देकर दीघार्यु की कामना के साथ सभी ने उन्हें समाज के वंचित वर्ग की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राम दुलार यादव ने धीरेंद्र यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा कि जो सम्मान समाज द्वारा मिला है उसे जन.सेवाए देश.सेवा कर देश वासियों के कर्ज को उतारना ही जन्म दिन समारोह को सार्थक करेगा। इस अवसर पर कमजोर वर्ग के बच्चों को स्कूल बैगए कापीए पेंसिल किट वितरित की गई तथा भोजन सामग्री भी बांटी गई। रजनी जोशीए संस्थापक अध्यक्ष संस्था ने इंजी धीरेन्द्र यादव का बच्चों को शिक्षा सामाग्री वितरित करने पर आभार व्यक्त कियाए तथा जन्म दिन की बधाई दी। विदा जिम के साथियों ने भी दीघार्यु की कामना करते हुए उन्हे जन्म दिन की बधाई दी। वीरेन्द्र यादव एडवोकेटए विक्की ठाकुर, राहुल यादव, शिवानंद चौबे, सुरेन्द्र यादव, गुड्डू यादव, उपेन्द्र, अंशु ठाकुरए जुनैद, संजय पटेलए सरिता यादव, अंजु यादव, शिशिर अयांश, निशांत, हाजी मोहम्मद सलाम, हरीशंकर यादव, प्रेम चंद पटेल, सुरेश भारद्वाज, केदार सिंह, गुल शेखए हरी कृष्णए सुभाष, अमर बहादुर, नवल मौर्य, अजय सिंह, मनीष कसाना, सुधांशु, हिमांशु, दिलीप, राहुल जैन, शम्मी, अक्षय, हर्ष वर्धन, जतिन खन्ना, लौरेन्सज्वाय आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कमजोर वर्गों में भी भोजन वितरित किया गया। सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दैनिक एकता ज्योति के समाचार पत्र के समाचार सम्पादक राजकुमार राणा ने पटका पहनाकर इंजी. धीरेंद्र यादव को जन्मदिन की बधाई दी।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.