Fri. Apr 26th, 2024

९४ वे ऑस्कर २०२२ नॉमिनेशन बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के नॉमिनेशन

एकता ज्योति संवाददाता
आयएनएन भारत मुंबई (अदिती करण समर्थ)। संपूर्ण विश्व सिनेमा जगत तथा विश्व के तमाम सिनेमा प्रेमी पूरे वर्ष जिस समारोह का दिल थामकर इंतजार करते हैं, अब वह घड़ी नजदीक आ रही है। इस वर्ष ९४ वें एकेडमी याने आॅस्कर एवॉर्ड २०२२ के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट बनकर तैयार है। उन संबंधितों को समारोह में उपस्थित रहने के लिए निमंत्रण कार्ड जा भी चुके हैं। इसमें सबसे आकर्षक कैटगरी में सबसे पहले पायदान पर हैं, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का नॉमिनेशन, तथा सिनेमा निर्माण के कुछ मिलाकर तेईस विभिन्न विभागों से भी इस वर्ष के बेहतरीन व्यक्ति विशेषों को चुना गया है, यह जानकारी फिल्म निर्देशक तथा वैश्विक सिनेमा के विशेषज्ञ करण समर्थ ने सांझा की है ।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव विशेषज्ञ करण समर्थ ने इस विषय में आगे बताया कि, विश्व मे सबसे प्रतिष्ठित तथा बड़ा समारोह माने-जाने वाले फिल्म एवॉर्ड के लिए इस वर्ष के बेहतरीन एक्टर-एक्ट्रेस के साथ और सभी २३ विभिन्न विभागों के लिए विश्व भर से कलाकार तंत्रज्ञ भी नॉमिनेट किए गए हैं। आॅस्कर २०२२ के नॉमिनेशन की पूरी लिस्ट, बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस में यह कलाकार नॉमिनेशन एक बड़ी ज्युरीयों ने तीन महीनों की कड़ी मेहनत के बाद बनाई है।
यह आॅस्कर एवॉर्ड, ना केवल हॉलीवुड का सबसे प्रतिष्ठित एवॉर्ड है, और अब यह संपूर्ण विश्व का भी प्रथम श्रेणी समारोह बन गया है। इस आॅस्कर एवॉर्ड का हर वर्ष तमाम सिनेमाप्रेमी इंतजार करते हैं और इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ है। ९४ वें आॅस्कर सिनेमा एवॉर्ड वार्षिक तौर पर आयोजित किया जाता है और इस वर्ष २७ मार्च को लॉस एंजलिस में संपन्न होगा। लेकिन इससे पहले फिल्म जगत तथा फैंस की भी नजर इसके दिल थामकर बिठानेवाले नॉमिनेशन्स पर होती है। नॉमिनेशन के लिस्ट का संबंधित सभी व्याकुलता से इंतजार करते है और अब सिनेमा उद्योग तथा प्रेमीओं का इंतजार भी खत्म हो गया है।
अमरीका से ९४ वें आॅस्कर सिनेमा एवॉर्ड के नॉमिनेशन का ऐलान; होस्ट ट्रेसी एलिस रॉस और लेस्ली जॉर्डन ने किया है। आॅस्कर की लंबी दौड़ में बेस्ट डायरेक्टर, एक्टर, एक्ट्रेस, सपोर्टिंग एक्टर, सपोर्टिंग एक्ट्रेस, कॅमेरामन, एडिटर, मेकअप, जैसी सभी कैटेगरी शामिल होते है।
हमे गर्व है कि, आॅस्कर एवॉर्ड समिति के एकमात्र भारतीय स्थायी सदस्य मुंबई रहिवासी श्री उज्वल निरगुडकर हमारे मित्र है, जो आॅस्कर एवॉर्ड प्रतियोगिता में शामिल होनेवाली फिल्मो के भारत से एकमात्र स्थायी ज्युरी भी है। हमे बेहद खुशी है, यही आदरणीय उज्वल निरगुडकर जी, हमारे आयएनएन भारत मुंबई व्दारा आयोजित ईफ्फ तथा जिफ्फी फिल्म महोत्सव के ज्युरी मंडल के अध्यक्ष भी हैं। गत बीस वर्षों से उज्वलजी से हमारे मैत्रीपूर्ण संबंध है और वह हमारे फिल्म समारोह के लिए कोई भी सहायता करने हमेशा तैयार रहते हैं, ऐसा करण समर्थ ने बताया।
तो अब एक नजर डालते हैं ९४ वे आॅस्कर सिनेमा एवॉर्ड के इस वर्ष का बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन है, कायरन हिंड्स (बेलफास्ट), ट्रॉय कोत्सुर (उडऊअ), जेसी पेलेमन्स (द पावर आॅफ द डॉग), जेके सीमन्स (बीइंग द रिकार्डोस), कोडी स्मिट- मैकफी (द पावर आॅफ द डॉग) बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन हुआ है, जेसी बकले (द लॉस्ट डॉटर), एरियाना डेबोस (वेस्ट साइड स्टोरी), जूडी डेंच (बेलफास्ट), किर्स्टन डंस्ट (द पावर आॅफ द डॉग), आंजन्यू एलिस (किंग रिचर्ड) तो बेस्ट फिल्म के लिए नॉमिनेशन आया है, बेलफास्ट, कोडा, डोन्ट लुक अप, ड्राइव माय कार, ड्यून, किंग रिचर्ड, लीकोरिस पिज्जा, नाइटमेयर ऐले, द पावर आॅफ द डॉग, वेस्ट साइड स्टोरी सबसे महत्वपूर्ण माना जानेवाला बेस्ट डायरेक्टर का नॉमिनेशन हुआ है, पॉल थॉमस एंडरसन (लीकोरिस पिज्जा), केनेथ ब्रनाघ (बेलफास्ट), जैन कैंपियन (द पावर आॅफ द डॉग), स्टीवन स्पीलबर्ग (वेस्ट साइड स्टोरी), रुसुके हमागुची (ड्राइव माय कार) इनके बीच। और सबसे आकर्षक बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नॉमिनेशन है, जेसिका चैस्टेन (द आईस आॅफ टैमी फाय), ओलिविया कोलमैन (द लॉस्ट डॉटर), पेनेलोपे क्रूज (पैरेलल मदर), क्रिस्टन स्टीवर्ट (स्पेंसर) वैसे ही बेस्ट एक्टर का नॉमिनेशन हुआ है, एंड्रयू गारफील्ड (टिक टिकङ्घ बूम), विल स्मिथ (किंग रिचर्ड), बेनेडिक्ट कम्बरबैच (द पावर आॅफ डॉग), डेंजल वाशिंगटन (द ट्रेजेडी आॅफ मैकबेथ), जेवियर बार्डेम (बीइंग द रिकॉर्डोस) इनके बीच। बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म के लिए ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड आॅफ गॉड, लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड का नॉमिनेशन हुआ है, और बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (शॉर्ट) विभाग में नॉमिनेशन हुआ है, आॅडिबल, लीड मी होम, द क्वीन आॅफ बास्केटबॉल, थ्री सॉन्ग्स फॉर बेनाजीर, वेन वी वर बुल्लीज का। तो बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म कैटगरी में एस्केंशन, एटीका, फ्ली, समर आॅफ सोल, राइटिंग विद फायर का नॉमिनेशन हुआ है। आज भी सिनेमा में गाने भी अपना बहुत महत्वपूर्ण जगह बनाकर बैठे हैं, बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नॉमिनेशन हुआ है, किंग रिचर्ज, एनकांटो, बेलफास्ट, नो टाइम टू डाई, फोर गुड डेज। वैसे बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म के लिए एनकांटो, फ्ली, लूका, द मिशेल वर्सेज मशीन, राया एंड द लास्ट ड्रेगन का नॉमिनेशन हुआ है। पटकथा फिल्म का आत्मा होता है, बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए नॉमिनेशन हुआ है, कोडा, ड्राइव माय कार, ड्यून, द लोस्ट डॉटर, द पॉवर आॅफ डॉग और साथ में बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए डोंट लुक अप, ड्यून, एनकांटो, पैरेलल मदर, द पावर आॅफ डॉग इनका। सबसे अधिक ध्यान रखनेवाला एवॉर्ड बेस्ट इंटरनेशन फीचर फिल्म का होता है, ड्राइव माय कार, फ्ली, द हैंड आॅफ गॉड, लुनाना: ए याक इन द क्लासरूम, द वर्स्ट पर्सन इन द वर्ल्ड यह इस विभाग से नॉमिनेशन किए गए है। बेस्ट ओरिजिनल स्कोर के लिए डोंट लुक अप, ड्यून, एनकांटो, पैरेलल मदर, द पावर आॅफ गॉड तो बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट के लिए अला काचू: टेक एंड रन, द ड्रेस, द लॉन्ग गुडबाय, आॅन माय माइंड, प्लीज होल्ड इनको मनोनीत किया गया है। बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म विभाग मे अफेयर आॅफ द आर्ट, बेस्टिया बॉक्सबैलेट, रॉबिन रॉबिन, द विंडशिल्ड वाइपर को तो बेस्ट साउंड के लिए बेलफास्ट, ड्यून, नो टाइम टू डाई, द पावर आॅफ द डॉग, वेस्ट साइड स्टोरी का नाम चुना गया है। बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन कैटगरी में ड्यून, नाइटमेयर ऐले, द पावर आॅफ द डॉग, द ट्रेडेजी आॅफ मैकबेथ, वेस्ट साइड स्टोरी का तो बेस्ट सिनेमैटोग्राफी के लिए ड्यून (ग्रेग फ्रÞैसर), नाइटमेयर ऐले, द पॉवर आॅफ द डॉग, द ट्रेजेडी आॅफ मैकबेथ, वेस्ट साइड स्टोरी का नॉमिनेशन हुआ है। बेस्ट मेकअप और हेयर विभाग के लिए कमिंग टू अमेरिका, हाउस आॅफ गुच्ची, क्रूएला, ड्यून, द आईज आॅफ टैमी फाय और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए क्रूएला, सायरानो, ड्यून, नाइटमेयर ऐले, वेस्ट साइड स्टोरी इनको चुनाव किया है। बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए डोंट लुक अप, ड्यून, किंग रिचर्ड, द पावर आॅफ डॉग, टिक टिकङ्घ बूम और इसी से करीब होते हैं,बेस्ट विजुअल इफेक्ट विभाग का कार्य, इसके लिए नॉमिनेशन हुआ है, ड्यून, फ्री गाय, शांग-ची एंड द लीजेंट आॅफ द टेन रिंग्स, नो टाइम टू डाई, स्पाइडरमैन: नो वे होम इस का। इन सभी कैटगरी के लिए इस वर्ष के विश्व के सबसे बेहतरीन कलाकार तंत्रज्ञों कै चुना जाता है, यह इसकी विशेषता है। तो अब आप हमारे इस लिस्ट के सहारे अपने समझदारी से सोचें कि इस वर्ष कौन कौन ले जाएंगे यह वैश्विक प्रतिष्ठित ९४ वे आॅस्कर सिनेमा एवॉर्डस, ऐसा करण समर्थ ने बताया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.