Fri. Apr 26th, 2024

शनिवार को समरकूल के चेयरमैन और भाजपा के वरिष्ठ नेता संजीव गुप्ता ने बताया कि महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही श्रृद्धा ओर उमंग के साथ मनाया जा रहा है तथा इस शिवरात्रि पर तीन ग्रहो का एक बहुत ही खास और दुर्लभ शुभ योग बन रहा है इसलिए इस बार महाशिवरात्रि का बहुत बड़ा महत्व है उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है ऐसी मान्यताएं है कि इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था इसलिए, हर साल, उनके मिलन का जश्न मनाने के लिए यह त्योहार मनाया जाता है ऐसा भी कहा जाता है कि इस दिन भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का धरती पर प्रकाट्य हुआ था तथा, महाशिवरात्रि उस दिन को याद करने के लिए भी मनाई जाती है जब भगवान शिव ने समुद्र से निकला विष पिया था और दुनिया को अंधकार और निराशा से बचाया था। इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार, 18 फरवरी को रात 8 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ होगा और इसका समापन रविवार, 19 फरवरी को शाम 04 बजकर 19 मिनट पर होगा क्योंकि महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है, इसलिए इस बार महाशिवरात्रि का त्योहार 18 फरवरी को ही मनाना उचित होगा इस साल महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास रहने वाला है संजीव गुप्ता ने कहा कि इस बार महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है 17 जनवरी 2023 को न्याय देव शनि कुंभ राशि में विराजमान हुए थे अब 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य भी इस राशि में प्रवेश कर गए है 18 फरवरी को शनि और सूर्य के अलावा चंद्रमा भी कुंभ राशि में होगा इसलिए कुंभ राशि में शनि, सूर्य और चंद्रमा मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे इसे बड़ा ही दुर्लभ संयोग माना जाता है सभी को शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी स्नानादि कर निवृत्त होकर घर के मंदिर में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए व्रत का संकल्प लेना चाहिए तथा पूजा करते समय आपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए तथा भोले नाथ की पूजा करते हुए इस दिन एक स्वच्छ लोटे में जल में गंगा जल व दूध या दही डालकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हुए ” ऊं नम: शिवाय ” मंत्र का जाप कम से कम 108 बार करना चाहिए शिवरात्रि के दिन व्रत भी रखना चाहिए तथा शिवरात्रि की पूजा के दौरान शिव जी को दूध, दही, शहद, बेलपत्र, भांग, धतूरा, सफेद चंदन, मौसमी फल, गंगाजल, गाय का दूध, गाय का घी, सफेद फूल, गन्ने का रस, सफेद बूरा आदि चीजों को चढ़ाया जाना चाहिए भोलेनाथ का प्रिय रंग होता है इस दिन हरे रंग के अलावा संतरी, पीले, सफेद और लाल रंग के कपड़े भी धारण कर सकते है

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.