शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम साहिबाबाद में होगा कार्यक्रम: पप्पू पहलवान


एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। आज 23 मार्च को शहीदी दिवस है। शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी देशभक्ति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम आयोजन करेगी। पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन वार्ड 78 शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम साहिबाबाद में होगा। कार्यक्रम में देश की आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले शहीदोंं को सांस्कृतिक कार्यक्रमों से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। प्रदेश के मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की है। पार्टी के महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान ने बताया कि वार्ड 78 शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम साहिबाबाद में होने वाले कार्यक्रम एक शाम शहीदों के नाम का आयोजन शहीद स्थल कमेटी के सहयोग से किया जा रहा है। देशभक्ति पर समर्पित यह सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में सभी लोग आमंत्रित हैं।