- संजीव गुप्ता ने कहा कि विकास के लिए शहर में भी डबल इंजन की सरकार बनाएं


एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। वार्ड 84 राजनगर से भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल व पार्षद प्रत्याशी प्रवीण चौधरी का राजनगर आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता के निवास पर जोरदार स्वागत किया गया। सभी ने दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने कहा कि नगर निगम में भी डबल इंजन की सरकार बने और शहर का विकास दुगनी तेजी से हो, इसके लिए महापौर पद व सभी वार्डो के प्रत्याशी पदों पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना जरूरी है। इस अवसर पर मौजूद सैकडों लोगों ने कहा कि शहर व वार्ड के विकास के लिए वे भाजपा की महापौर प्रत्याशी सुनीता दयाल व वार्ड 84 राजनगर से भाजपा पार्षद प्रत्याशी प्रवीण चौधरी को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे।