चर्चा
- जनसभा के दौरान मुख्य मंच पर दिखे समरकूल के सीएमडी
- कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष थे संजीव गुप्ता
- पार्टी में लगातार बढ़ता जा रहा संजीव गुप्ता का कद

गाजियाबाद (एकता ज्योति संवाददाता)। कविनगर रामलीला मैदान में शुक्रवार को निकाय चुनावों में अपने प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे। इस दौरान एक खास बात देखने को मिली। सभा के दौरान मंच पर समरकूल के सीएमडी संजीव गुप्ता को भी जगह दी गई। वह जनसभा वाले मंच पर आसीन थे। बता दें कि संजीव गुप्ता भाजपा महानगर इकाई के कोषाध्यक्ष भी हैं। इसके साथ ही वह कार्यक्रम के स्वागत अध्यक्ष भी थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मंच पर संजीव गुप्ता की उपस्थिति से उनका राजनीतिक कद बेशक बढ़ा है। यह भी इससे साबित होता है कि पार्टी के कद्दावर नेताओं की सूची में अब उनका नाम भी शुमार होता है ।