

अरुण सोलंकी ने जताया आभार
मेरठ सोमवार एकता ज्योति संवाददाता
डॉक्टर अरुण सोलंकी को जनता वेदिक कॉलेज(जाट कॉलेज) बड़ौत, बागपत का प्राचार्य बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यालय मंत्री अभय कुमार सिंह ने मेरठ स्थित उनके आवास पर पहुंचकर उनको बधाई शुभकामनाएं दी l
श्री सिंह ने डॉ.सोलंकी को बधाई देते हुए कहा कि आपके लंबे अनुभव का लाभ कॉलेज के प्रबंधन एवं शिक्षा की तकनीकी एवं गुणवत्ता को उत्तम बनाने में लाभकारी सिद्ध होगा l
ज्ञात हो कि जनता वैदिक कॉलेज बागपत जिले का ही नहीं बल्कि पश्चिम क्षेत्र के एग्रीकल्चर कॉलेजों में अपना विशिष्ट स्थान रखता है l डॉक्टर सोलंकी ने जताया अभय सिंह का आभार l